विजय देवरकोंडा चप्पल पहनकर क्यों कर रहे हैं 'लाइगर' का प्रमोशन, सामने आई वजह

तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा फिल्म 'लाइगर' से हिंदी सिनेमा में दस्तक दे रहे हैं। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 'लाइगर' के रिलीज होने से पहले ही विजय हिंदी दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रहे हैं। प्रमोशनल इवेंट्स में विजय की चप्पलों ने सभी का ध्यान खींचा। हर कोई सोच में पड़ गया कि आखिर इतने स्टाइलिश कपड़ों के साथ वह चप्पल क्यों पहनते हैं। अब खुद उनके स्टाइलिस्ट ने इसका जवाब दिया है।
इस वजह से विजय ने पहनी चप्पल
चाहे उनकी हिंदी हो, उनका अंदाज या उनका लुक, 'लाइगर' के प्रमोशन में विजय को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के प्रमोशन में हर जगह विजय अपने स्टाइलिश कपड़ों के साथ चप्पल में नजर आ रहे थे। उनका यह लुक चर्चा का विषय बन गया था। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार विजय प्रमोशन के दौरान अपने लुक को 'लाइगर' के किरदार के नजदीक ही रखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने खुद ही अपने स्टाइलिस्ट से चप्पल के लिए कहा।
संपर्क में थे कई बड़े ब्रैंड्स, लेकिन चप्पल ने मारी बाजी
विजय के स्टाइलिस्ट हरमन ने पोर्टल को बताया कि वह 'लाइगर' के प्रमोशन के लिए काफी उत्साहित थे। विजय के लुक और डिजाइन्स के लिए कई बड़े ब्रैंड्स उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा, "मैंने काफी तैयारी की थी। फिर एक दिन विजय ने फोन करके कहा कि हमें किरदार के नजदीक ही रहना है, इसलिए सादा और साधारण लुक ही रखना चाहिए।" मीडिया में चर्चा थी कि विजय के ये चप्पल मात्र 200 रुपये के हैं।
विजय की सादगी ने जीता प्रशंसकों का दिल
PIC OF THE DAY 😍❤️
— Shiney Sameer ᴸᶦᵍᵉʳᵒⁿᴬᵘᵍ²⁵🐯 (@ShineySameer) July 31, 2022
BOSS @TheDeverakonda 👑#LIGER #VijayDeverakonda pic.twitter.com/fYK3VKoYu1
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बनाई पहचान
विजय देवरकोंडा दक्षिण भारतीय सिनेमा का जानामाना चेहरा हैं। उन्होंने प्रमुख रूप से तेलुगू सिनेमा में काम किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किसी बाहरी का इतना नाम कमाना बड़ी बात है, इसके लिए भी विजय की काफी सराहना होती है। वह 'पेली चुपूलु', 'अर्जुन रेड्डी', 'महानती', 'गीता गोविंदम' और 'टैक्सी ड्राइवर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'पेली चुपूलु' को बेस्ट तेलुगु फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वह 'देवरकोंडा फाउंडेशन' नाम से NGO भी चलाते हैं।
25 अगस्त को रिलीज होगी 'लाइगर'
लाइगर में विजय एक मुक्केबाज के किरदार में नजर आएंगे। उनके ऑपोजिट अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आएंगी। 'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन लाइगर की मां के किरदार में हैं। पहली बार माइक टाइसन किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। 'लाइगर' 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। यह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में विजय अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे। शो का यह एपिसोड सुर्खियों में रहा। करण जौहर के साथ बातों-बातों में दोनों ने अपने बारे में कई खुलासे किए।