'स्त्री 2' क्यों बनी दर्शकों की पसंद? इन 5 कारणों में छिपा है सफलता का राज
इन दिनों अगर कोई फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो है अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2', जो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह आई है। आलम यह है कि इसकी आंधी के आगे अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' इसके आसपास तक नहीं फटकीं। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों यह फिल्म दर्शकों को सुहा रही है और किन कारणों से यह बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में पास हुई।
श्रद्धा ने अमर कर दिया हॉरर यूनिवर्स
श्रद्धा कपूर पहले भाग में विलेन बनी थीं और दूसरे भाग यानी 'स्त्री 2' में श्रद्धा 'स्त्री' की लड़ाई में चंदेरी के रक्षक की भूमिका निभाने वाले विक्की (राजकुमार राव) के दोस्तों की मदद करने के लिए आगे आती हैं। उनके किरदार में हुआ ये बदलाव फिल्म के कथानक में एक नया आयाम जोड़ता है। श्रद्धा के आगे मैडॉक्स का पूरा हॉरर यूनिवर्स नतमस्तक हो चुका है। श्रद्धा ने इस फिल्म में अपने करियर का सबसे लंबा सिक्सर मारा है।
हॉरर-कॉमेडी का जबरदस्त मेल और कैमियो
फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ इसलिए भी जुट रही है, क्योंकि एक तो हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों की पसंद रही हैं और दूसरा इस फिल्म में डरावने और कॉमेडी दृश्यों के बीच गजब का संतुलन है। यह हंसी और हॉरर का बराबर डोज देती है। उधर फिल्म में अक्षय का कैमियो इतना जबरदस्त रहा कि उनकी एंट्री होते ही सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। कैमियो भी इसकी सफलता का एक कारण है।
स्त्री की सफलता के बाद सीक्वल से जुड़ीं उम्मीदें
'स्त्री' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की थी। ऐसे में जब इस फिल्म के सीक्वल 'स्त्री 2' का ऐलान हुआ तो दर्शक फूले नहीं समाए और सीक्वल से भी सफलता की उम्मीदें बंध गईं। कहीं न कहीं दर्शकों को भरोसा था कि फिल्म उन्हें मनाेरंजन का भरपूर डोज देगी और हुआ भी कुछ वैसा ही। 'स्त्री 2' इस मामले में 'स्त्री' से भी दो कदम आगे निकली।
संवाद, अभिनय और 15 अगस्त का मौका
फिल्म के संवाद भी इसका आकर्षण हैं, जिन्होंने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया। एक्टिंग पक्ष हर तरह से बीस साबित हुआ। फिल्म से जुड़े एक-एक कलाकार ने हॉरर-कॉमेडी को अपने पात्रों के जरिए जीवित कर दिया। फिल्म को दर्शक मिलने की एक वजह 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का मौका भी रहा। छुट्टी का दिन, उसके बाद लंबा सप्ताहांत। लिहाजा फिल्म देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंचे।
'स्त्री 2' बनी 400 करोड़ी
'स्त्री 2' दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं भारत में यह 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इसने 8वें दिन 16 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 290.85 करोड़ रुपये हो गया है।