
'स्त्री 2' ने OTT पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। यह अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
इस बीच 'स्त्री 2' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है।
रेंट
रेंट पर उपलब्ध है फिल्म
अमेजन प्राइम वीडियो पर 349 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
बता दें कि 'स्त्री 2' साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पहले भाग को आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
349 में खरीद सकते हैं फिल्म
#Stree2 (2024) by @amarkaushik, now available for RENT on @PrimeVideoIN Store for ₹349.@RajkummarRao @ShraddhaKapoor @TripathiiPankaj @nowitsabhi @Aparshakti @tamannaahspeaks#DineshVijan @MaddockFilms @jiostudios @nirenbhatt @SachinJigarLive pic.twitter.com/R73szVCnn3
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 26, 2024
जानकारी
'स्त्री 2' की अब तक की कमाई जानिए
सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अब तक 581.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर में इसने 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।