
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का नया गाना 'तुम्हारे ही रहेंगे हम' हुआ जारी
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त 'स्त्री 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अब निर्माताओं ने 'स्त्री 2' का नया गाना 'तुम्हारे ही रहेंगे हम' जारी कर दिया है, जिसे वरुण जैन, शिल्पा राव और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
कलाकार
पंकज त्रिपाठी भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, वहीं फिल्म की कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है। दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे इसके निर्माता हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का सामना अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म 'खेल खेल में' से होने वाला है।
इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Intezaar hua hai khatam kyunki tumhare they, tumhare hain, tumhare hi rahenge… hum 🥰#TumhareHiRahengeHum - OUT NOW! ❤️🔥
— Maddockfilms (@MaddockFilms) August 6, 2024
🔗 - https://t.co/jeFoLwhU8U#Stree2, the legend returns this Independence Day, 15th August, 2024#Stree2 #SarkateKaAatank pic.twitter.com/AB5TqBuyz3