
'चुड़ैल जैसी हंसी' वाले बयान पर अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था।
दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन हाल ही में अमर ने श्रद्धा को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिससे अभिनेत्री के प्रशंसक भड़क उठे।
दरअसल, अमर ने श्रद्धा की हंसी की तुलना 'चुड़ैल की हंसी' से कर दी थी।
अब इस मामले पर अमर ने कौशिक से माफी मांगी है।
वीडियो
ये बहुत जोक मार रहे हैं ना आजकल- श्रद्धा
बीती रात मैडॉक फिल्म्स ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए।
श्रद्धा और अमर भी इस कार्यक्रम में साथ नजर आए। इस दौरान पैपराजी के सामने पोज देते वक्त श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में अमर पर तंज कसा।
उन्होंने कहा, "ये बहुत जोक मार रहे हैं ना आजकल।" श्रद्धा की इस बात पर अमर ने तुरंत अपना एक कान पकड़ लिया।
दोनों की ये नोंक-झोंक देख वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ShraddhaKapoor taking firki of #AmarKaushik on his viral comment of "Chudail wali smile" pic.twitter.com/x0MB2kubuQ
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) April 7, 2025