
'स्त्री 2' को नहीं पछाड़ पाई थलापति विजय की फिल्म 'GOAT', दूसरे ही दिन घटी कमाई
क्या है खबर?
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही तहलका मचा रही है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज को 23 दिन पूरे हो चुके हैं और टिकट खिड़की पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का जलवा बरकरार है।
थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' की आंधी भी 'स्त्री 2' का कुछ नहीं बिगाड़ पाई।
आइए जानते हैं फिल्म ने अपने चौथे शुक्रवार को कितनी कमाई की।
कमाई
23वें दिन 'स्त्री 2' ने किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार
'स्त्री 2' की सफलता देख एक बात तो साबित हो गई है कि इसे पछाड़ पाना हालिया रिलीज फिल्मों के बस की बात नहीं है।
इस फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुईं दूसरी हिंदी फिल्मों और साउथ फिल्मों की छुट्टी कर दी, वहीं विजय की फिल्म 'GOAT' भी इसे टक्कर देने में नाकाम रही है।
23वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को 'स्त्री 2' ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कारोबार 507.50 करोड़ रुपये हो गया है।
गोट
दूसरे दिन गिर गई 'GOAT' की कमाई
'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के लिए विजय और वेकंट प्रभु पहली बार साथ आए हैं। AGS एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में विजय दोहरी भूमिका में हैं। 'GOAT' विजय की 68वीं फिल्म है, जिसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म का शुक्रवार का कारोबार महज 24.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले दिन इसने 44 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म की लागत
महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'स्त्री 2'
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' का बजट महज 60 करोड़ रुपये है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 291.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे सप्ताह फिल्म ने 70.2 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। चौथे हफ्ते में प्रवेश करने के बावजूद 'स्त्री 2 सौ की स्पीड से दौड़ रही है।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी की तो इस बार चंदेरी का सामना स्त्री नहीं, बल्कि सरकटे से हुआ है। श्रद्धा, स्त्री की बेटी हैं, जो पहली फिल्म में पहेली बनी हुई थीं।
राजकुमार ने जैसे चंदेरी को 'स्त्री' से बचाया, वैसे 'सरकटे' का भी खात्मा किया। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से किरदार में जान फूंक दी।
अब जल्द ही 'स्त्री' की तीसरी किस्त 'स्त्री 3' दर्शकों के बीच आएगी।