विजय थलापति की 'GOAT' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, पहले ही दिन बनाया ये रिकॉर्ड
अभिनेता थलापति विजय पिछले लंबे समय से अपनी फिल्म 'GOAT' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह बहुचर्चित फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली, जिसके चलते इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। 'GOAT' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग ली है। इसी के साथ फिल्म ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है।
'GOAT' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'GOAT' ने पहले दिन यानी गुरुवार को 43 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। इसी के साथ यह फिल्म 2024 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने हिंदी में 1.7 करोड़ रुपये, तमिल में 38.3 करोड़ रुपये और तेलुगु में 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी की भी दिखी झलक
वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी 'GOAT' का पूरा नाम 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है। इसको 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म को लेकर विजय के प्रशंसकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभुदेवा, अजमल अमीर, योगी बाबू, तृषा कृष्णन और शिवकार्तिकेयन जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए हैं।