
'स्पेशल ऑप्स' से परे OTT पर मौजूद केके मेनन के ये 5 किरदार भी बड़े दमदार
क्या है खबर?
नीरज पांडे की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसका दूसरा सीजन अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। केके मेनन इस सीरीज के हीरो हैं, जो दूसरे सीजन का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। केके मेनन का नाम उन सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने उम्दा अभिनय से पर्दे पर कभी न मिटने पाली छाप छोड़ी है। आइए OTT पर मौजूद उनके 5 बेहतरीन किरदारों के बारे में जानें।
#1
'हैदर'
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैदर' ने समीक्षकों से खूब वाहवाही लूटी थी। उधर न सिर्फ हीरो शाहिद कपूर पर, बल्कि केके ने भी जनता को अपना दीवाना बना दिया था। 'हैदर' में उनके किरदार खुर्रम मीर को जबरदस्त सराहना मिली, जिसके बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका के लिए फिल्मफेयर और आईफा पुरस्कार मिला। ZEE5 पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। हैदर रोम फिल्म महोत्सव में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।
#2
'मुर्शिद'
साल 2024 में केके वेब सीरीज 'मुर्शिद' लेकर आए थे। 1990 के दशक में अखबारों में सबसे ज्यादा अंडरवर्ल्ड की लड़ाई पर ध्यान दिया जाता था। ZEE5 पर मौजूद ये सीरीज उस दौर के एक अपराधी पर आधारित है, जो अंडरवर्ल्ड से भाग निकला था, लेकिन लंबे समय बाद किस्मत उसे वहीं वापस ले आती है। इस गैंगस्टर ड्रामा सीरीज की कहानी मुर्शिद (के के मेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दौर का एक बहुत बड़ा माफिया डॉन है।
#3
'रहस्य'
केके एक्टिंग के मास्टर हैं, ये फिल्म 'रहस्य' में भी दिख चुका है। उधर रोमांटिक और एक्शन-कॉमेडी फिल्मों से बोर हो चुके दर्शकों के लिए भी अभिनेता की यह फिल्म एक शानदार विकल्प है। इस फिल्म में केके ने एक ऐसे डॉक्टर का किरदार निभाया था, जिस पर अपनी ही बेटी के खून का इल्जाम लगा है। टिस्का चोपड़ा इसमें उनकी पत्नी बनी थीं। दिमाग घुमा देने वाली यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ZEE5 और यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
#4 और #5
'शौर्य' और 'सरकार'
'शौर्य' साल 1992 के कोर्ट रूम ड्रामा 'ए फ्यू गुड मेन' पर आधारित थी, जिसमें केके ने ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह की दमदार भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी। ZEE5 और यूट्यूब पर उनकी यह फिल्म मौजूद है। उधर अमिताभ बच्चन अभिनीत 'सरकार' में भी वह खूब चमके थे। इसमें उन्होंने अमिताभ के बड़े बेटे विष्णु नगरे का किरदार निभाया था। अमेजन प्राइम वीडियो, MX प्लेयर, जियो हॉटस्टार और यूट्यूब पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।