मनोज बाजपेयी की 'सत्या' होने वाली थी डब्बा बंद? अभिनेता ने किया वजह का खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों में शामिल मनोज बाजपेयी का नाम सबकी जुबान पर रहता है। वह अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार को पर्दे पर जीवंत कर देते हैं।
अभिनेता के शानदार किरदारों में साल 1998 में रिलीज हुई 'सत्या' का भीकू म्हात्रे का किरदार भी शामिल है। इस किरदार ने मनोज को रातोंरात मशहूर कर दिया था।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 'सत्या' डिब्बा बंद होने वाली थी। इसका खुलासा खुद मनोज ने किया।
चलिए जानते हैं क्यों।
विस्तार
"भीकू म्हात्रे के किरदार के लिए हूं आभारी"- मनोज बाजपेयी
मनोज इन दिनों आगामी फिल्म 'साइलेंस: द नाइट आउल बार शूटआउट' के लिए सुर्खियों में हैं।
फिल्म के प्रचार के दौरान ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि कैसा भीकू म्हात्रे के किरदार ने उनके करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचाया।
वह बोले, "मेरे पास बहुत सारी यादें हैं और मैं भीकू म्हात्रे के अपने किरदार का हमेशा आभारी रहूंगा क्योंकि उसने मुझे इस इंडस्ट्री में जमे रहने में मदद की। उसी के कारण मैं यहां तक पहुंचा।"
विस्तार
भीकू के किरदार से मिला लंबा करियर
उन्होंने आगे कहा, "मैं इसके किरदार के लिए इसलिए आभारी हूं क्योंकि इसने मेरे लिए इंडस्ट्री में जगह बनाई जहां मैं अभी भी काम कर रहा हूं, जहां मैं मैं अगली पीढ़ी के साथ सहयोग कर रहा हूं। मैं उस भूमिका के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इतना लंबा करियर दिया है, जो कि भीकू म्हात्रे है।"
मनोज के मुताबिक 'सत्या' के निर्माण पर एक उदय भाटिया ने एक किताब लिखी है, जिसमें इसे बनाने का महज 20% हिस्सा है।
डर
बंद हो गई थी 'सत्या' की शूटिंग
अभिनेता ने खुलासा किया कि 'सत्या' की रिलीज तक उन्होंने गांव में अपने परिवार को कभी नहीं बताया था कि वह राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं क्योंकि उन्हें डर था।
वह बोले, "यह इंडस्ट्री बहुत अस्थिर हुआ करती थी और मुझे डर था कि फिल्म बंद हो सकती है और ऐसा ही हुआ। फिल्म 3 दिनों की शूटिंग के बाद गुलशन कुमार जी की हत्या के कारण बंद कर दी गई थी।"
जानकारी
फिर शुरू हो गई थी शूटिंग
मनोज के मुताबिक, बंद होने के लगभग 10-15 दिनों के भीतर ही इसे फिर से शुरू कर दिया था। बता दें, 'सत्या' को तकरीबन सभी समीक्षकों ने कालजयी फिल्म कहा था। फिल्म मुंबई की आपराध की दुनिया को दिखाती है, जिसमें उर्मिला मातोंडकर भी हैं।
साइलेंस
16 अप्रैल को रिलीज होगी 'साइलेंस 2'
'साइलेंस: द नाइट आउल बार शूटआउट' की बात करें तो यह 2021 में आई फिल्म 'साइलेंस' की दूसरी किस्त है।
'साइलेंस' में मनोज के अलावा प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में मनोज ने ACP अविनाश का किरदार निभाया है।
'साइलेंस' को सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और अब सभी 'साइलेंस 2' का इंतजार कर रहे हैं। 'साइलेंस 2' ZEE5 पर 16 अप्रैल को रिलीज होगी।