
प्राची देसाई को सुंदर बता नहीं मिलती थीं फिल्में, बोलीं- अब बेहतरी के लिए हुआ बदलाव
क्या है खबर?
छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अभिनेत्री ने कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं।
अब हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कई फिल्मों से इसलिए हाथ धोना पड़ा क्योंकि उन्हें बहुत सुंदर माना जाता था।
हालांकि, उनका मानना है कि अब बेहतरी के लिए बदलाव हुआ है।
बयान
अक्सर नहीं मिलता था प्राची को काम
प्राची इन दिनों अपनी सीरीज 'धूथा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके अभिनय की सराहना हो रही है।
अब इंडिया टुडे से बातचीत में प्राची ने कहा कि उनके साथ ऐसा अक्सर होता था कि सुंदर मानकर उन्हें काम नहीं मिलता था।
अभिनेत्री कहती हैं कि जब भी वह किसी फिल्म या किरदार में दिलचस्पी दिखाती तो उन्हें ये कहकर मना कर दिया जाता था कि वह उस किरदार को निभाने के लिए ज्यादा ही सुंदर है।
फिल्में
अब प्राची को मिल रही हैं मनोरंजक भूमिकाएं
हालांकि, अब प्राची बताती हैं कि निर्माताओं ने उन्हें अधिक मनोरंजक भूमिकाओं देनी शुरू कर दी हैं।
उन्होंने कहा, "कलाकार बहुत सी चीजें करना चाहता है, लेकिन अंत में यह निर्देशक और लेखक की कल्पना होती है, जो आपको नई-नई चीजें करना का मौका देती है। मुझे लगता है कि वे ही हैं, जो किसी व्यक्ति पर दांव लगा सकते हैं।"
अभिनेत्री कहती हैं कि अब निर्देशक देख पाते हैं कि वह बतौर कलाकार उनसे बहुत कुछ करा सकते हैं।
बदलाव
अब हो रहा है बदलाव- प्राची
प्राची आगे कहती हैं कि अब चीजें बेहतरी की ओर बदल रही हैं। पहले जहां एक निश्चित स्क्रीन उपस्थिति होना, मासूमियत होना, शायद निर्माताओं को सितारों को अलग किरदारों के लिए कास्ट करने से रोकता था तो अब उन्हें ऐसा नहीं लगता है।
उनका मानना है कि अब चाहे कोई उस किरदार के ढांचे में फिट बैठे या न बैठे, लेकिन अगर निर्माता जानते हैं कि वे उसे शानदार तरीके से निभा सकते हैं तो उन्हें हिस्सा बनाया जाता है।
सफर
ऐसा रहा प्राची का सफर
प्राची ने 2006 में एकता कपूर के शो 'कसम से' शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में आईं।
अभिनेत्री 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'लाइफ पार्टनर', 'बोल बच्चन', 'फॉरेंसिक' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
हाल ही में आई उनकी सीरीज धूथा' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, जिसमें नागा चैतन्य शामिल हैं।
अब अभिनेत्री 'कोशा' और 'साइलेंस 2... द नाइट आउल मर्डर्स' में दिखेंगी, जिनका प्री-प्रोडक्शन चल रहा है।