सुशांत आत्महत्या मामला: CBI को केस सौंपने की याचिका खारिज, मामले में ED भी करेगा जांच
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच CBI को सौंपने की मांग करने वाली याचिका को ठुकरा दिया है। फिलहाल बिहार और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने अल्का प्रिया की तरफ से दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को अपना काम करने दें और अगर याचिकाकर्ता के पास कुछ ठोस सबूत हैं तो वह बॉम्बे हाई कोर्ट जा सकती हैं।
बीते महीने मृत पाए गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत बीते महीने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल मुंबई और बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
कई लोग कर रहे हैं CBI जांच की मांग
जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स, कई नेता और सेलिब्रिटी इस मामले की CBI जांच की मांग कर चुके हैं। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और फिल्म अभिनेता शेखर सुमन भी लगातार CBI को इस मामले की जांच सौंपने की मांग कर रहे हैं। स्वामी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं। वो सुशांत की मौत को मर्डर बताते हुए इसकी 26 वजहें भी गिनवा चुके हैं।
ED भी करेगा जांच
अब इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगा। गौरतलब है कि इस मामले में जांच का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
अब तक 40 लोगों से हो चुकी पूछताछ
बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह 14 जून को मुंबई में मृत पाए गए थे। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 34 वर्षीय अभिनेता क्लिनिकल ड्रिप्रेशन से जूझ रहा था। मामले की जांच कर ही मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है और किसी भी दूसरी आशंका से इनकार कर रही है। मुंबई पुलिस अभी तक इस मामले में सुशांत के दोस्त, परिवार और सहयोगियों समेत 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बिहार पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया और उन्हें प्रताड़ित किया। रिया पर आरोप है कि वह सुशांत को परिवार से दूर रखती थी। रिया के खिलाफ पटना में IPC की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे दोनों पक्ष
सुशांत के परिवार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद बिहार पुलिस ने आगे की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम को मुंबई भेजा है। वहीं जवाब में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पीटिशन दायर की है। इसमें उन्होंने मामले को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। दूसरी तरफ सुशांत के पिता ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर रहा है कि उनका पक्ष सुने बिना रिया की याचिका पर आदेश न दिया जाए।