
प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म 'SSMB29' के सेट पर होगी तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
क्या है खबर?
एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'SSMB29' पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म के हीरो महेश बाबू और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
पिछले दिनों 'SSMB29' के सेट से महेश और सुकुमारन की तस्वीरें लीक हो गई थीं, जो राजामौली के लिए एक बड़ा झटका था।
अब भविष्य के फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक न हो इसके लिए निर्देशक राजामौली ने खास कदम उठाए हैं।
सुरक्षा
राजामौली ने बढ़ाई सुरक्षा
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगे किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए राजामौली ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग ओडिशा के कोरापुट के जंगलों में चल रही है और इस शेड्यूल में प्रियंका भी शामिल हुई हैं।
अब 'SSMB29' के सेट पर 500 सदस्यीय दल के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। एक अन्य टीम मुख्य फिल्मांकन स्थल पर तैनात रहती है।
पिछली फिल्म
पिछली बार इस हिंदी फिल्म में नजर आई थीं प्रियंका
साल 2019 में फिल्म 'स्काई इज पिंक' में प्रियंका ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म से प्रियंका बतौर सह-निर्माता भी जुड़ी थीं।
रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म के निर्माता थे। फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी नजर आई थीं।
अब करीब 6 साल बाद प्रियंका फिल्म 'SSMB29' के जरिए हिंदी सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं।