
भारत के 5 सबसे कमाऊ निर्देशक, एक ने महज 2 फिल्मों से कमा डाले 3,000 करोड़
क्या है खबर?
निर्देशक किसी भी फिल्म का सबसे अहम व्यक्ति होता है, जिसे फिल्म का मुखिया भी कहा जाता है। ये वो शख्स होता है, जो फिल्म के शुरू होने से लेकर अंत तक पूरी टीम का मार्गदर्शन करता है।
भारतीय सिनेमा में कई ऐसे हुनरमंद निर्देशक मौजूद हैं, जो अपनी गजब की रचनात्मकता और बेहतरीन दृष्टिकोण से एक कहानी को बखूबी पर्दे पर जीवंत करते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के सबसे महंगे निर्देशकों से मिलवाने वाले हैं।
#1
एसएस राजामौली
IMDb के मुताबिक इस फेहरिस्त में पहला नाम एसएस राजामौली का है, जिन्होंने आज तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं बनाई है।
उन्होंने अपनी 'बाहुबली 2' और 'RRR' जैसी महज 2 फिल्मों से 3, 000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी।
भारतीय फिल्मकारों में सुपरस्टार का दर्जा पा चुके राजामौली एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये लेते हैं।
आजकल राजामौली 1,000 करोड़ के बजट वाली अपनी अगली फिल्म 'SSMB29' में व्यस्त हैं, जिसके हीरो महेश बाबू हैं।
#2
संदीप रेड्डी वांगा
भारत के सबसे महंगे निर्देशकों में दूसरे पायदान पर संदीप रेड्डी वांगा विराजमान हैं।
वह 1 फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। 'एनिमल' जैसी 900 करोड़ी फिल्म देने के बाद भारतीय सिनेमा में उनका कद पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के साथ उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पिरिट' का निर्देशन करने के लिए संदीप की फीस 125 से 150 करोड़ रुपये के बीच है।
#3
प्रशांत नील
जब भी भारतीय सिनेमा के मौजूदा शानदार निर्देशकों की बात होती है तो प्रशांत नील का नाम सूची में जरूर आता है, जो निर्देशन की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं।
'KGF' फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत ही हैं, जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वह कन्नड़ सिनेमा के पहले ऐसे निर्देशक हैं, जो इतनी मोटी रकम लेते हैं।
1,000 करोड़ कमा चुकी उनकी 'KGF 2' ने हिंदी पट्टी में भी कई धांसू रिकॉर्ड बनाए थे।
#4 और #5
राजकुमार हिरानी और सुकुमार
भारतीय सिनेमा के चौथे सबसे कमाऊ निर्देशक हैं राजकुमार हिरानी, जिनकी 'मुन्नाभाई सीरीज' से लेकर '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी फिल्मों ने दुनियाभर में खूब धमाल मचाया है।
हिरानी की एक फिल्म के लिए फीस लगभग 80 करोड़ रुपये हैं। भारत के 5 सबसे महंगे निर्देशकों में वह अकेले निर्देशक हैं, जो बॉलीवुड से हैं।
उधर 5वें पायदान पर 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी के निर्देशक सुकुमार का कब्जा है, जो 1 फिल्म के लिए करीब 75 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।