
एसएस राजामौली ने 'RRR' के ऑस्कर अभियान के लिए खर्च किए 80 करोड़ रुपये? जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
सुपरहिट फिल्म 'RRR' को रिलीज हुए एक साल बीत चुका है, लेकिन यह फिल्म अब भी चर्चा में है।
'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि, फिल्म अपने ऑस्कर प्रचार को लेकर विवादों में रही।
ऐसे में चर्चाएं थीं कि एसएस राजामौली ने 'RRR' के ऑस्कर अभियान के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
अब इस मामले पर राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने चुप्पी तोड़ी है।
बयान
कार्तिकेय ने कही ये बात
न्यूज18 के अनुसार कार्तिकेय ने कहा, "हमने ऑस्कर अभियान को 5 करोड़ रुपये में समेटने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें 8.5 करोड़ रुपये खर्च हो गए। 'RRR' के लिए USA के कुछ शहरों में विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी।"
राम चरण और जूनियर एनटीआर ने पिछले कुछ महीनों में 'RRR' का खूब प्रचार किया है।
इसमें अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में इसकी स्क्रीनिंग आयोजित करने से लेकर विभिन्न अमेरिकी टॉक शो में भाग लेना शामिल रहा।