Page Loader
एसएस राजामौली अपनी फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से खुश, टीम को दी शुभकामनाएं 
एसएस राजामौली ने दी 'छत्रपति' टीम को शुभकामनाएं (तस्वीर: इंस्टा/@ssrajamouli)

एसएस राजामौली अपनी फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से खुश, टीम को दी शुभकामनाएं 

May 10, 2023
02:30 pm

क्या है खबर?

निर्देशक एसएस राजामौली की 'छत्रपति' 2005 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसमें अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में थे। पिछले कुछ वक्त से 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक लगातार चर्चा में है। इसके जरिए अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार है। अब इस बीच राजामौली ने 'छत्रपति' टीम को शुभकामनाएं दी हैं। निर्देशक ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक बन रहा है।

छत्रपति

12 मई को रिलीज होगी फिल्म 

'छत्रपति' में श्रीनवास के साथ नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रख रही हैं। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी। इसमें श्रीनवास और नुसरत के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्माण डॉ जयंतीलाल गडा ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो