'दसरा' देख खुश हुए एसएस राजामौली, तारीफ से गदगद नानी बोले- हमारे लिए यही ऑस्कर है
इन दिनों साउथ के स्टार नानी खूब चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी फिल्म 'दसरा' दर्शकों के बीच आई थी, जिसे न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब वाहवाही मिली। फिल्म की पिछले दिनों प्रभास ने भी तारीफ की। हाल ही में 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली ने भी इस फिल्म की समीक्षा की और दिल खोलकर इसकी तारीफ की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
राजामौली ने नानी को दिए 10 में से 10 नंबर
राजामौली ने फिल्म की तारीफ करने के लिए टि्वटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'निर्देशक और लेखक श्रीकांत ओडेला ने एक दिल को छू लेने वाली खूबसूरत प्रेम कहानी परोसी है। यह नानी के करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। कीर्ति सुरेश ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया। हर कलाकार का काम काबिल-ए-तारीफ है।' उन्होंने आगे लिखा, 'सिनेमैटोग्राफी फर्स्ट क्लास है। बैकग्राउंड स्कोर लाजवाब है। शानदार सफलता के लिए 'दसरा' टीम को हार्दिक बधाई।'
तारीफ सुनकर फूले नहीं समाए नानी
यूं तो अब तक कई कलाकार और निर्देशक इस फिल्म में नानी के अभिनय की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन राजामौली की तारीफ से नानी सातवें आसमान पर हैं। यही वजह है कि राजामौली के ट्वीट करने की देर थी कि उन्होंने फौरन उनके ट्वीट को रीट्वीट किया। इसके साथ कैप्शन में नानी ने लिखा, 'सर...यह 'दसरा' टीम के लिए ऑस्कर है।' इसी के साथ नानी ने राजामौली के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए एक दिल वाला इमोजी बनाया।
यहां देखिए टि्वटर पोस्ट
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही 'दसरा'
साउथ में अपने दमदार अभिनय और कमाल के एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाले नानी पर्दे पर फिर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं। 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई उनकी इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'दसरा' को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। एक साथ कई भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। भारत में यह 58 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'दसरा' का मतलब है दशहरा। इस फिल्म की कहानी एक गांव की है, जहां लोग शराब पीते रहते हैं। वे कोयले की खान में काम करते हैं। उसी गांव में तीन दोस्त रहते हैं धरनी यानी नानी, सूरी यानी धीक्षित शेट्टी, वेनेला यानी कीर्ति सुरेश। धरनी और सूरी दोनों वेनेला से प्यार करते हैं। गांव में दो गुटों के बीच राजनीति भी हो रही है। इस वजह से इन तीनों की जिंदगी कैसे बदलती है, यही फिल्म की कहानी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नानी एक जाने-माने अभिनेता, निर्माता और टीवी प्रेजेंटर हैं। तेलुगु सिनेमा में वह बेहद लाेकप्रिय हैं। नानी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2 नंदी पुरस्कार और 2 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्हें 'राइड' और 'जर्सी' जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है।