Page Loader
बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' ने मचाया धमाल, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़ रुपये
नानी की 'दसरा' ने मचाया धमाल (तस्वीर: ट्विटर/@NameisNani)

बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' ने मचाया धमाल, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़ रुपये

Mar 31, 2023
10:33 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी की पैन इंडिया फिल्म 'दसरा' सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी लगातार बेहतरीन प्रतिक्रियां मिल रही हैं। 'दसरा' ने रिलीज से पहले ही एंडवास बुकिंग के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था, वहीं अब 'दसरा' का पहले दिन का कारोबार भी सामने आ चुका है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'दसरा' ने रिलीज के पहले दिन करीब 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

दसरा

कई भाषाओं में रिलीज हुई है 'दसरा'

यह फिल्म नानी के करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग में से एक है। पहले दिन के आंकड़ों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि 'दसरा' शनिवार-रविवार पर और अच्छा कारोबार करेगी। 'दसरा' हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है। इसमें कीर्ति सुरेश, समुथिरकानी, साई कुमार और दीक्षित शेट्टी भी हैं। गौरतलब है कि, 'दसरा' को टक्कर देने के लिए अजय देवगन की 'भोला' भी रिलीज हो चुकी है, जिसने पहले दिन 10 करोड़ रुपये कमाए हैं।