श्रीराम राघवन ने की 'मेरी क्रिसमस' की तारीफ, 'जवान' में विजय की भूमिका पर किया कटाक्ष
12 जनवरी को रिलीज हुई 'मेरी क्रिसमस' को समीक्षकों से लेकर कलाकारों तक से शानदार रिव्यू मिले हैं। सभी फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अभिनय की तारीफ करने के साथ ही श्रीराम राघवन के निर्देशन को भी उम्दा बता रहे हैं। फिल्म को मिलती जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच अब निर्देशक ने 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने 'जवान' में विजय के किरदार को लेकर भी अपनी राय रखी है।
सबसे अलग फिल्म है 'मेरी क्रिसमस'- राघवन
'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राघवन ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि उनकी अब तक की सबसे अलग फिल्म है। राघवन ने कहा, "मेरी क्रिसमस मेरे द्वारा बनाई गई किसी भी फिल्म से बहुत अलग फिल्म है। इस फिल्म के मूल में एक रिश्ता है जो एक रात के दौरान दो अजनबियों के बीच बनता है। बेशक इसमें अपराध शामिल है, लेकिन कभी-कभी कोई एक रात में पूरा जीवन जी सकता है।"
दो ट्रेलरों ने बढ़ाई दिलचस्पी
उन्होंने आगे कहा, "हिंदी और तमिल संस्करणों के रिलीज किए गए अलग-अलग ट्रेलरों ने लोगों को फिल्म के बारे में दिलचस्प अटकलें लगाने पर मजबूर किया है। हमने धीमी गति से काम करने वाला दृष्टिकोण अपनाया है। इसमें प्रत्याशा और रहस्य है, लेकिन ट्विस्ट और टर्न्स शांत हैं और गुप्त भी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दर्शकों को सच में इसका आनंद लेने के लिए कैटरीना और विजय द्वारा निभाए गए किरदारों में निवेश करना होगा।"
राघवन के की विजय के अभिनय की तारीफ
राघवन ने इंटरव्यू में विजय के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया। उन्होंने कहा, "विजय के पास निर्देशकों को देने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता है। यहां तक कि जब आप एक समोसा चाहते हैं, तो वह आपको बहुत सारे विकल्प देंगे। हिंदी के साथ उनकी अपनी चुनौतियां थीं, लेकिन हम कोई पारंपरिक चीज नहीं बना रहे थे, इसलिए मैंने उनसे वैसा ही बनने के लिए कहा जैसे वह हैं और यह जादू काम कर गया।"
'जवान' में विजय की उनकी भूमिका होनी चाहिए थी यादगार
'जवान' में विजय की भूमिका पर राघवन ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "जैसे ही वह आए लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। बेशक, जवान के साथ, ज्यादा दर्शकों को उन्हें देखने का मौका मिला क्योंकि इसमें शाहरुख खान थे। लेकिन मेरे अनुसार जवान में उनकी भूमिका और भी यादगार हो सकती थी। इस फिल्म के साथ, जो उनकी पहली हिंदी फिल्म है, मुझे लगता है कि उन्हें वह मिल गया है जिसके वे हकदार हैं।"
इतनी हुई 'मेरी क्रिसमस' की कमाई
'मेरी क्रिसमस' को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मेरी क्रिसमस' ने 3 दिनों में 9.65 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म को मिले रिव्यू के मुताबिक इसकी कमाई थोड़ी मंदी रही है।