सिनेमाघरों में इस हफ्ते छाएंगे राजकुमार राव, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
सिनेमाघरों के साथ-साथ OTT जगत में भी दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजक कंटेंट मौजूद है। मई के पहले हफ्ते में 'शैतान' और 'हीरामंडी' ने दस्तक दी और दूसरे हफ्ते में भी मनोरंजन का यह सिलसिला जारी रहने वाला है।
अगर आप भी वीकेंड में यह खोजते हैं कि क्या देखें तो यह खबर आपके लिए है।
हम आपके बता रहे हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में, जो इस हफ्ते आपके बीच आ रही हैं।
#1
'श्रीकांत'
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो 10 मई को आखिरकार खत्म हो गया है। 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
इस फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनेत्री अलाया एफ नजर आएंगी। शरद केलकर और ज्योतिका भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।
इसमें राजुकमार मशहूर दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का सफरनामा पर्दे पर उतारते नजर आएंगे।
#2
'मर्डर इन माहिम'
फिल्मों के साथ-साथ OTT पर भी विजय राज का जादू देखने को मिला है। वह कई तरह के किरदारों में अपना दमखम साबित कर चुके हैं। अभिनेता दिनों वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह आशुतोष राणा के साथ नजर आएंगे।
'मर्डर इन माहिम' की कहानी स्टेशन पर हुई हत्या पर आधारित है। अगर थ्रिलर कंटेंट पसंद है तो आपको ये सीरीज जरूर पसंद आएगी। यह 10 मई को जियो सिनेमा पर आ गई है।
#3
'अनदेखी 3'
क्राइम सीरीज देखने के शौकीन हैं तो 'अनदेखी' का तीसरा सीजन आपकी कसौटी पर खरा उतरेगा। इस सीरीज के पहले 2 सीजन हिट होने के बाद निर्माता तीसरे सीजन के साथ हाजिर हो गए हैं।
कहानी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी जाती है। हत्या का शक 2 आदिवासी लड़कियों पर है, जो अपने गांव से फरार हैं। इस मर्डर मिस्ट्री का आनंद आप 10 मई से सोनी लिव पर ले सकते हैं।
#4
'8 A.M. मेट्रो'
गुलशन देवैया और सैयामी खेर की फिल्म '8 A.M. मेट्रो' को बीते साल 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
अब '8 A.M. मेट्रो' OTT पर आ गई है। इस फिल्म का प्रीमियर 10 मई से ZEE5 पर हो रहा है। फिल्म काे समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसका निर्देशन राज रचाकोंडा ने किया है।