बॉक्स ऑफिस: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की हालत पस्त, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
क्या है खबर?
राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'श्रीकांत' को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। हालांकि, अब रिलीज के 18वें दिन 'श्रीकांत' की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
आइए जानते हैं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
बॉक्स ऑफिस
18वें दिन 'श्रीकांत' के खाते में आए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'श्रीकांत' ने रिलीज के 18वें (मंगलवार) 85 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37.85 करोड़ रुपये हो गया है।
'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। जगदीप सिद्दू और सुमित पुरोहित ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
बॉक्स ऑफिस पर 'श्रीकांत' का सामना मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' से है, जो बीते शुक्रवार (24 मई) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
राजकुमार
जल्द फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई देंगे राजकुमार
'श्रीकांत' के बाद राजकुमार फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी उनकी जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी के बीच दूसरा सहयोग है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।