'जुदाई' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर ने किया खुलासा
दिग्गज अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर डांस रियलिटी शो 'DID सुपर मॉम्स' को जज कर रही हैं। कई सालों बाद इस शो के जरिए उनकी टीवी पर वापसी हुई है। इस शो के आगामी एपिसोड में अदाकारा जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। अब इस शो में उर्मिला ने रोचक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान मशहूर अभिनेत्री और जाह्नवी की मां श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। बता दें कि 'जुदाई' में उर्मिला और श्रीदेवी साथ दिखी थीं।
गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के गर्भ में थीं जाह्नवी
शो में एक प्रतिभागी ने प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था, जिसे देखकर उर्मिला को श्रीदेवी की याद आ गई। इसके बाद उन्होंने उनसे जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, "मुझे याद है, जब मैं श्रीदेवी जी के साथ हमारी फिल्म 'जुदाई' के एक गाने की शूटिंग कर रही थी, तो उस समय जाह्नवी उनके गर्भ में थीं।" उन्होंने कहा कि इस प्रकार जाह्नवी के साथ उनका खास कनेक्शन रहा और वह इसे भावनात्मक पल बताती हैं।
1997 में रिलीज हुई थी 'जुदाई'
28 फरवरी, 1997 को फिल्म 'जुदाई' बड़े पर्दे पर आई थी। राज कंवर ने इसका निर्देशन किया था। इस फिल्म में श्रीदेवी और उर्मिला के अलावा अनिल कपूर, कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल, उपासना सिंह और सईद जाफरी जैसे सितारे दिखे थे।
'जुदाई' के रिलीज के कुछ दिनों बाद हुआ जाह्नवी का जन्म
श्रीदेवी ने मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी रचाई थी। इन दोनों ने 28 फरवरी, 1996 को सात फेरे लिए थे। श्रीदेवी मरते दम तक बोनी के साथ रहीं। 24 फरवरी, 2018 को दुबई में उनका निधन हो गया था, जहां वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं। 'जुदाई' के रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद 6 मार्च, 1997 को जाह्नवी का जन्म हुआ। इसके बाद उन्होंने छोटी बेटी खुशी को जन्म दिया।
सदाबहार रहा श्रीदेवी का फिल्मी सफर
हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने खूब नाम कमाया। उनकी फिल्म 'चांदनी' ने युवाओं को प्यार के अलग मायने सिखाए। फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का किरदार सीमा सोनी भला किसे याद नहीं होगा। इसमें श्रीदेवी का 'हवा हवाई' वाला अंदाज इतने साल बाद भी पर्दे पर देख दर्शक मगन हो जाते हैं। 'नगीना' और 'इंग्लिश विंग्लिश' भी उनकी यादगार फिल्में हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
1995 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला' में उर्मिला के अभिनय को सराहना मिली थी। कम्बख्त इश्क (प्यार तूने क्या किया), आ ही जाइए (लज्जा) और मुझे प्यार हुआ (जुदाई) जैसे कई हिट डांस नंबर में उर्मिला का जलवा देखने को मिला है।