इन फिल्मों में बॉलीवुड की चांदनी का अंदाज और किरदार भूल नहीं पाएंगे आप
हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में शानदार काम कर चुकीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया। वह यूं ही बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार नहीं कहलातीं। 80 के दशक में श्रीदेवी का जादू बॉलीवुड पर कुछ इस कदर छाया हुआ था कि उनसे हीरो भी असुरक्षित रहते थे। बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की जयंती पर आइए आपको रूबरू कराते हैं उनके कुछ ऐसे किरदारों से, जो हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
चुलबुली चांदनी ने किया दर्शकों के दिलों पर राज
'चांदनी' ने युवाओं को प्यार के अलग मायने सिखाए। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना नजर आए थे। ना सिर्फ फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला, बल्कि श्रीदेवी ने नटखट चांदनी बनकर अपने शानदार अभिनय और अदाओं से हर किसी की दिल की धड़कन को बढ़ा दिया। उनके इस खूबसूरत और रूमानी अंदाज को आज भी अभिनेत्रियां फॉलो करती हैं। 'चांदनी' ने श्रीदेवी को वो ऊंचाई दी, जिससे वह एक मिसाल बन गईं।
'मिस्टर इंडिया' की जान थी हवा हवाई
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का किरदार सीमा सोनी भला किसे याद नहीं होगा। इसमें श्रीदेवी का 'हवा हवाई' वाला अंदाज इतने साल बाद भी पर्दे पर देख दर्शक मगन हो जाते हैं। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी को असल में 'हवा हवाई' नाम से बुलाया जाने लगा। कहने को तो फिल्म का नाम 'मिस्टर इंडिया' था, लेकिन 'हवा हवाई' में श्रीदेवी ने इतनी अदाएं दिखाईं कि लोगों ने कहा कि इस फिल्म का नाम 'मिस इंडिया' होना चाहिए।
'चालबाज' में डबल रोल से किया डबल धमाका
'चालबाज' वो फिल्म थी, जहां फिल्म का हीरो और हीरोइन दोनों ही श्रीदेवी थींं, वो भी डबल रोल में। इस फिल्म में अपने काम के लिए श्रीदेवी को बेहतरीन अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। इसमें उन्होंने दो जुड़वां बहनों अंजू-मंजू की भूमिका को बहुत शिद्दत से पर्दे पर उतारा। श्रीदेवी ने अपने सहज अभिनय से इन भूमिकाओं को ना सिर्फ अमर बना दिया, बल्कि आगे की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए उदाहरण के रूप में पेश भी किया।
'नगीना' में इच्छाधारी नागिन बनकर मचाई सनसनी
श्रीदेवी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने फिल्म 'नगीना' के लिए ऋषि कपूर से ज्यादा फीस ली थी। इस फिल्म में इच्छाधारी नागिन रजनी की भूमिका से श्रीदेवी ने लोगों के दिलों में खलबली मचा दी थी। इसी फिल्म से नागिन डांस की शुरुआत हुई थी। फिल्म में श्रीदेवी ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को यह मानने पर मजबूर कर दिया था, जैसे वह सच में एक इच्छाधारी नागिन हैं।
'जुदाई' में लालची औरत बन मनवाया अभिनय का लोहा
फिल्म 'जुदाई' से श्रीदेवी ने फिर यह साबित कर दिया था कि वह हर किरदार में जान फूंक सकती हैं। इसमें उनका काजल का किरदार ना सिर्फ लीक से हटकर, बल्कि काफी मजेदार भी था। पैसों की खातिर अपने पति का सौदा करने वाली शादीशुदा काजल के रोल में श्रीदेवी ने जान डाल दी। फिल्म में उन्होंने एक लालची औरत की भूमिका निभाई थी, जो पैसों के लालच में अपने पति और बच्चों को दूसरी औरत को बेच देती है।
'इंग्लिश विंग्लिश' से की पर्दे पर जोरदार वापसी
श्रीदेवी ने 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से जो वापसी की, वह खुद में इतिहास है। हिंदी फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियां पर्दे पर लौटीं, लेकिन कोई भी अपनी वापसी इतने जोरदार ढंग से कराने में कामयाब नहीं रही। श्रीदेवी के अंदर का कलाकार उम्र बढ़ने के साथ और जवान हुआ। डरी-सहमी, परिवार की नजरों में कोई मायने नहीं रखने वाली शशि गोडबोले (श्रीदेवी) कैसे खुद में उनके हिसाब से सुधार लाती है, यह इस फिल्म में दिखाया गया है।