श्रीदेवी ने 13 की उम्र में निभाया था इस दिग्गज अभिनेता की मां का किरदार
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 'चांदनी' के नाम से मशहूर आज (13 अगस्त) ही के दिन 1963 में जन्मी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। उन्होंने 1975 में आई फिल्म 'जूली' के जरिए बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। क्या आप जानते हैं उन्होंने महज 13 साल की उम्र में मां का किरदार निभाया था?
13 साल की उम्र में 'मां' बनी श्रीदेवी
बालचंदर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मंदरू मुदिचू' 1960 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी ने कम उम्र की होने के बावजूद वयस्क महिला का किरदार निभाया। उस वक्त श्रीदेवी महज 13 साल की थीं और फिल्म में उन्होंने एक विवाहित महिला की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम 'अम्मा यंगर अय्यप्पन' था। फिल्म में श्रीदेवी ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। इस दौरान रजनीकांत 25 साल के थे।
श्रीदेवी को मिली थी ज्यादा फीस
'मंदरू मुदिचू' के लिए श्रीदेवी ने रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए 5,000 रुपये मिले थे, वहीं रजनीकांत ने इसके लिए 2,000 रुपये चार्ज किए थे। ये फीस उस समय के लिहाज से काफी ज्यादा थी। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी और रजनीकांत के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी और दोनों ने लगभग 20 से ज्यादा फिल्मों में साथ का किया था।