नए साल पर 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान, पहला पोस्टर जारी
क्या है खबर?
कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था और इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।
अब नए साल के मौके पर निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है।
इसके साथ निर्माताओं ने 'स्क्विड गेम 3' का पहला पोस्टर साझा किया है। आइए बताते हैं यह सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।
तीसरा सीजन
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'स्क्विड गेम 3' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। यह सीरीज 2025 में ही दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'यंग-ही और चुल-सु। सीजन 3, 2025 में आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।'
इस सीरीज में ली जंग जे, पार्क हे सू और यासुशी इवाकी अपने किरदार को दोहराएंगे। बता दें कि 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
YOUNG-HEE & CHUL-SU.
— Squid Game (@squidgame) December 31, 2024
SEASON 3, COMING IN 2025.
ONLY ON NETFLIX. pic.twitter.com/ub33cyqWiU