'स्क्विड गेम 2' का टीजर जारी, फिर शुरू होगा खौफ का खेल
कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब निर्माताओं ने 'स्क्विड गेम 2' का टीजर जारी कर दिया है। नए सीजन में कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। 'स्क्विड गेम' पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है।
2021 में आया था पहला सीजन
'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'खिलाड़ियों- अब समय आ गया है। 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को आ रहा है।' इस सीरीज में ली जंग जे, पार्क हे सू और यासुशी इवाकी अपने किरदार को दोहराएंगे। 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला, वहीं इसका तीसरा सीजन 2025 में आएगा।