'स्क्विड गेम 2' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज
कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब 'स्क्विड गेम 2' का नया टीजर सामने आ गया है, जिसमें निर्माताओं ने दर्शकों को अभिनेता ली जंग-जेई के किरादार से रूबरू कराया है। टीजर में आगामी खेलों की एक झलक भी दिखाई गई है। निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'खेल कभी बंद नहीं होता। क्या आप खेलने के लिए तैयार हैं?'
इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'स्क्विड गेम' पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है। इस सीरीज का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला, वहीं इसका तीसरा सीजन 2025 में आएगा।