
'स्क्विड गेम 2' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह सीरीज
क्या है खबर?
कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब तक इस सीरीज के कई टीजर रिलीज हो चके हैं।
अब निर्माताओं ने 'स्क्विड गेम 2' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। इस पोस्टर को देख प्रशंसक वेब सीरीज के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं।
आइए जानते है 'स्क्विड गेम 2' को आप कब और कहां देख पाएंगे।
स्क्विड गेम 2
इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
'स्क्विड गेम 2' का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
'स्क्विड गेम' पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है।
बता दें 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला, वहीं इसका तीसरा सीजन 2025 में आएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
If you think you’re ready for the new games, think again 🤫
— Netflix India (@NetflixIndia) November 13, 2024
Watch Squid Game Season 2 on 26 December, only on Netflix. pic.twitter.com/dJNME3Wojg