Page Loader
'लाल सलाम' से पहले OTT पर देखें ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में, खूब मिलेगी प्रेरणा 
इन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों को देखर मिलेगी प्रेरणा

'लाल सलाम' से पहले OTT पर देखें ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में, खूब मिलेगी प्रेरणा 

लेखन पलक
Jan 29, 2024
04:58 pm

क्या है खबर?

पिछले साल 'जेलर' के साथ दुनियाभर में धमाल मचाने वाले दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत 9 फरवरी, 2024 को फिल्म 'लाल सलाम' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहे हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अभिनेता छोटे मगर अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म सभी के सामने एक प्रेरणादायक कहानी पेश करेगी। 'लाल सलाम' से पहले कई शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में हैं, जो OTT पर देखी जा सकती हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

#1 और #2

'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'दंगल'

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन की कहानी को पर्दे पर लाती है। यह 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर देखी जा सकती है। 'दंगल' कुश्ती के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले महावीर सिंह और उनकी दो बेटियों गीता फोगाट और बबीता कुमारी की असल कहानी पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'नेटफ्लिक्स' पर मौजूद है।

#3 और #4

'लगान' और 'चक दे इंडिया'

'लगान' लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतने वाले ग्रामीणों की कहानी दिखाने वाली फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है। फिल्म 'नेटफ्लिक्स' पर देखी जा सकती है। शाहरुख खान अभिनीत 'चक दे इंडिया' के कोच कबीर खान और उनकी महिला हॉकी टीम की कहानी कौन भूल सकता है। फिल्म में हॉकी से जुड़ी भारतीयों की भावनाओं को दिखाया गया है। यह 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर मौजूद है।

#5 और #6

'मैरी कॉम' और 'सुल्तान'

भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन को दर्शकों के सामने पेश करने वाली ओमंग कुमार निर्देशित 'मैरी कॉम' को सभी का भरपूर प्यार मिला था। मैरी की इस प्रेरणादायक कहानी में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म 'नेटफ्लिक्स' पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद है। 'सुल्तान' में सलमान खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो पहलवानों की प्रेम कहानी को बड़े ही दिलचस्प तरीके से पर्दे पर लाती है। फिल्म 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर मौजूद है।

#7

'भाग मिल्खा भाग'

ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित और फरहान अख्तर अभिनीत 'भाग मिल्खा भाग', 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की कहानी पेश करती है। वह कैसे देश की सेना में भर्ती होकर दौड़ने में रुची जगाते हैं और फिर दुनियाभर में भारत का नाम ऊंचा करते हैं यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में फरहान के अभिनय की भी जमकर तारीफ की गई थी। 'भाग मिल्खा भाग' आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।