
'स्पाइडर मैन' अभिनेता टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहुंचे मुंबई, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
मार्वल की 'स्पाइडर मैन' फिल्म से दुनियाभर में छाने वाली जोड़ी टॉम हॉलैंड और जेंडाया मौजूदा वक्त में भारत में है।
शुक्रवार को हॉलीवुड की इस जोड़ी को कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
टॉम और जेंडाया पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। चर्चाएं हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे।
टॉम-जेंडया भारत क्यों आए हैं, फिलहाल यह पता नहीं चला है, लेकिन बीते साल टॉम ने भारत आने की इच्छा जाहिर की थी।
टॉम हॉलैंड
टॉम ने कही थी ये बात
टॉम ने कहा था, "मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मुझे वहां जाने का कभी मौका नहीं मिला। मैं अपने भारतीय प्रशंसकों से मिलने के लिए किसी दिन भारत आना पसंद करूंगा या शायद किसी दिन वहां फिल्म की शूटिंग भी करूंगा। मैं भारत में ताजमहल सहित इसके हर हिस्से को देखूंगा। वहां सब कुछ बहुत खूबसूरत है। मैं पूरे भारत में यात्रा करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।"