Page Loader
टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर मैन 4' का ऐलान, जानिए कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर मैन 4' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@SpiderManMovie)

टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर मैन 4' का ऐलान, जानिए कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Apr 01, 2025
01:16 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर मैन' की चौथी किस्त का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, 'स्पाइडर मैन 4' का आधिकारिक ऐलान हो गया है। अपने पसंदीदा किरदार पीटर पार्कर को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। आखिरकार 'स्पाइडर मैन' की शीर्षक से पर्दा उठ गया है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

पोस्ट

कब रिलीज होगी फिल्म?

'स्पाइडर मैन 4' का नाम 'स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे' रखा गया है। यह फिल्म 31 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। फिल्म के निर्देशन की कमान डेस्टिन डैनियल क्रेटन ने संभाली है। सोनी पिक्चर्स ने कैप्शन में लिखा, 'मार्वल स्टूडियोज 'स्पाइडर मैन: ब्रांड न्यू डे', 31 जुलाई 2026 को रिलीज होगी।' इस फिल्म में जेंडया, बेनेडिक्ट कंबरबैच, जैकब बैटलन, जॉन फेवर्यू, विलेम डेफो, अल्फ्रेड मोलिना और अन्य सितारे अपने-अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट