राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: सिनेमाघरों में दिखी रामलला की धूम, कई शहरों में शो हाउसफुल
देशभर में आज (22 जनवरी) को जश्न पूरे जोरों पर है। इसका कारण अयोध्या की पौराणिक राम नगरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है। सभी के मुख पर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान का नाम और दिल में रामलला की एक झलक पाने की इच्छा है। ऐसे में कई भारतीय राज्यों में आज सार्वजनिक अवकाश के साथ ही सिनेमाघरों में समारोह की लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई थी। आइए जानें बॉक्स ऑफिस पर समारोह को कैसी प्रतिक्रिया मिली।
लाइव स्क्रीनिंग देखने उमड़ी भीड़
PVR और INOX ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की लाइव स्क्रीनिंग दिखाने की एक खास योजना बनाई थी। यह लाइव स्क्रीनिंग देश के चुनिंदा शहरों में आयोजित की गई थी। उम्मीद के अनुसार देशवासियों ने समारोह की इस लाइव स्क्रीनिंग को सिनेमाघरों में शानदार प्रतिक्रिया दी। बता दें, समारोह की लाइव स्क्रीनिंग के लिए टिकट की कीमतों को कम रखा गया था, जिसके कारण बहुत भीड़ आकर्षित हुई। चलिए अलग-अलग शहरों का हाल जानते हैं।
दिल्ली और मुंबई में हाउसफुल रहे शो
दिल्ली-NCR क्षेत्र के निवासियों द्वारा इस कार्यक्रम को जनता से बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली। स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले कुल 43 शो में से 26 शो लगभग फुल हो चुके थे और 10 शो हाउसफुल रहे थे। माया नगरी की बात करें तो मुंबई में लाइव स्क्रीनिंग के 40 शो ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों के लिए मौजूद थे। इसमें से 19 बहुत जल्दी भर गए थे, जबकि 11 शो की टिकटें स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले ही बिक गई।
अहमदाबाद, पुणे और चंडीगढ़
अयोध्या में हुई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अहमदाबाद में भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। लाइव स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले 8 में से 7 शो लगभग फुल हो चुके थे। पुणे में कुल 11 शो रखे गए थे। इसमें से 1 हाउसफुल हो गया था। इसके साथ ही 5 शो तेजी से भर गए थे। चंडीगढ़ में 6 शो में से 1 हाउसफुल हो गया था। बता दें, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई में शो का डाटा ऑनलाइन मौजूद नहीं था।
इन सितारों ने इस खास उत्सव का लिया आनंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई रामलला की इस विशेष पूजा के लिए बॉलीवुड से कई सितारों को खास आमंत्रित किया गया था। इन सितारों में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना जैसे सितारे शामिल थे। सभी ने अयोध्या पहुंचकर इस जश्न का आनंद लिया और भगवान राम के आगे माथा भी टेका। सभी कलाकार इस विशेष अवसर पर पारंपरिक परिधानों में नजर आए।