कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ 'कैनेडी' का प्रीमियर, इन झलकियों ने बटोरी सुर्खियां
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' काफी दिन से कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए चर्चा में थी। आखिरकार इस प्रतिष्ठित समारोह में फिल्म का प्रीमियर हो गया है।
अब इसका खास झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। सनी लियोनी का रेड कार्पेट लुक चर्चा में है।
'कैनेडी' को कान्स में करीब 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। इसे देखकर भारतीय प्रशंसक गदगद हो गए हैं।
आइए, नजर डालते हैं प्रीमियर की खास बातों पर।
मौजूदगी
7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
सोशल मीडिया पर 'कैनेडी' के प्रीमियर का एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें दर्शक खड़े होकर फिल्म के लिए ताली बजा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए दर्शकों ने करीब 7 मिनट तक तालियां बजाईं। इस प्रतिक्रिया से राहुल भट्ट भावुक हो गए। वहीं सनी और अनुराग वीडियो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले जॉनी डेप की फिल्म 'जैन डी बैरी' को यहां 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
भावुक
राहुल और सनी ने साझा कीं तस्वीरें
राहुल भट्ट ने इंस्टाग्राम पर समारोह से तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 'और हम यहां आ गए, कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर। हम स्टोरीटेलिंग की कला और सिनेमा के जादू का जश्न मना रहे हैं।'
सनी लियोनी ने भी समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरे करियर का सबसे गौरवांवित पल है। इस पल के लिए शुक्रिया अनुगार कश्यप और राहुल भट्ट मुझे अपने साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका देने के लिए शुक्रिया।'
अन्य वीडियो
अनुराग की इस अदा पर प्यार लुटा रहे प्रशंसक
इससे पहले रेड कार्पेट से सनी और अनुराग का एक वीडियो सामने आया था, जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं।
इस वीडियो में सनी, अनुराग और राहुल रेड कार्पेट पर चलते नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनका स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान सनी अपनी ड्रेस को ठीक करती नजर आईं। सनी को परेशान देखकर अनुराग तुरंत उनका गाउन ठीक करने लगे।
इस वीडियो पर प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
रेड कार्पेट पर टीम 'कैनेडी'
المخرج #AnuragKashyap مع أبطال فيلم #Kennedy، الممثلة #SunnyLeone والممثل #RahulBhat، على السجادة الحمراء للفيلم في مهرجان كان.#مهرجان_كان_السينمائي#سيدتي_في_كان#Cannes2023@Festival_Cannes@anuragkashyap72@SunnyLeone@itsRahulBhat pic.twitter.com/DSlGYG5nFR
— مجلة سيدتي (@sayidatynet) May 24, 2023
फिल्म
ऐसी है 'कैनेडी' की कहानी
अनुराग द्वारा निर्देशित 'कैनेडी' को कान्स फिल्म फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेगमेंट के लिए चुना गया था।
हाल ही में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था।
'कैनेडी' की कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी की है, जिसे मरा हुआ समझा गया था, लेकिन वह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रही है।
फिल्म में सनी लियोनी, राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल ने मुख्य भूमिका निभाई है।