'बेबी जॉन' ही नहीं, साउथ की इन सुपरहिट फिल्मों के हिंदी रीमेक भी हो गए फ्लॉप
क्या है खबर?
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' अपनी रिलीज के पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है।
फिल्म बीते 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। इसे रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं और 10वें ही दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है। यह हिट तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है।
हालांकि, इससे पहले साउथ की कई हिट फिल्मों के हिंदी रीमेक फ्लॉप हो चुके हैं।
एक नजर उन्हीं फिल्माें पर।
#1 और #2
'सरफिरा' और 'सेल्फी'
पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' सुपरहिट तमिल फिल्म 'साेरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है, जिसके हीरो सूर्या थे। 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। 80 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म दुनियाभर में महज 30 करोड़ रुपये बटोर पाई।
उधर साल 2023 में अक्षय सफल मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक 'सेल्फी' लेकर आए थे। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था और यह बस 23 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
#3 और #4
'शहजादा' और 'जर्सी'
कार्तिक आर्यन की साल 2023 में आई फिल्म 'शहजादा' भी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म को बनाने में 65 करोड़ रुपये लगे और इसने सिर्फ 47 करोड़ रुपये की कमाई की । यह हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का हिंदी रीमेक थी।
उधर साल 2022 में शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' इसी नाम से आई तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से प्रेरित थी। 80 करोड़ रुपये की लागत से बनी शाहिद अभिनीत 'जर्सी' ने केवल 27 करोड़ रुपये कमाए थे।
#5 और #6
'विक्रम वेधा' और 'बच्चन पांडे'
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत 'विक्रम वेधा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। यह इसी नाम से आई विजय सेतुपति और आर माधवन की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी।
दूसरी ओर अक्षय की साल 2022 में आई फिल्म 'बच्चन पांडे' को दर्शकों ने नकार दिया था। यह साल 2014 में आई तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' का रीमेक थी।
180 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'बच्चन पांडे' दुनियाभर में केवल 73 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
#7 और #8
'निकम्मा' और 'लक्ष्मी'
अभिमन्यु दसानी और शिल्पा शेट्टी अभिनीत 'निकम्मा' ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म 'मिडिल क्लास अब्बाई' का हिंदी रीमेक थी। 'निकम्मा' अपनी रिलीज के साथ ही टिकट खिड़की पर धड़ाम हो गई थी। 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को 1 करोड़ रुपये कमाने में भी खूब मशक्क्त करनी पड़ी थी।
उधर अक्षय की साल 2020 में आई फिल्म 'लक्ष्मी' बुरी तरह पिटी थी। यह राघव लॉरेंस की फिल्म 'कांचना' का रीमेक थी, जो साउथ में बढ़िया चली थी।