Page Loader
अभिनेत्री जयसुधा ने सरकार पर लगाया दक्षिण भारतीय कलाकारों को नजरअंदाज करने का आरोप
तेलुगू अभिनेत्री जयसुधा ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imjayasudhakapoor)

अभिनेत्री जयसुधा ने सरकार पर लगाया दक्षिण भारतीय कलाकारों को नजरअंदाज करने का आरोप

Dec 25, 2022
07:00 pm

क्या है खबर?

तेलुगू अभिनेत्री जयसुधा कपूर ने केंद्र सरकार पर दक्षिण भारतीय सिनेमा को अनदेखा करने और हिंदी-दक्षिण सिनेमा के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया है। तेलुगू सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके' में अभिनेत्री ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को नजरअंदाज करने के लिए भारत सरकार की आलोचना की है। इतना ही नहीं, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पद्मश्री पर भी सवाल उठाए हैं। जयसुधा कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आइए जानते हैं।

चैट शो

जयसुधा के साथ जयाप्रदा भी थीं शामिल

चैट शो 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके' के हालिया एपिसोड में जयसुधा, जयाप्रदा और राशि खन्ना को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया था। शो के दौरान अभिनेत्री ने कहा, "मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि भारत सरकार ने कंगना रनौत को पद्मश्री सम्मान दिया, लेकिन मात्र 10 फिल्में करने के बाद ही उन्हें यह पुरस्कार मिल गया, जबकि हम न जाने कितनी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया।"

बयान

सरकार नहीं करती दक्षिण कलाकारों की सराहना - जयसुधा

जया ने जयसुधा को टोकते हुए कहा, "हमें इस सम्मान को हासिल करना चाहिए, मांगना नहीं चाहिए।" जयसुधा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "निर्देशक विजया निर्मला का नाम गिनीज बुक में दर्ज है, लेकिन उन्हें भी सराहना नहीं मिली। बुरा लगता है जब सरकार दक्षिण कलाकारों की सराहना नहीं करती है।" विजया, तेलुगू भाषा में करीब 44 फिल्में डायरेक्ट करने वाली एकमात्र फीमेल डायरेक्टर थीं और इसलिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ था।

करियर

कौन हैं जयसुधा?

जयसुधा एक अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हैं। अभिनेत्री ने तेलुगू के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। एक समय ऐसा भी था, जब एक वर्ष में अभिनेत्री की 24 फिल्में रिलीज हुई थीं। अचीवमेंट्स की बात करें तो अभिनेत्री को साल 2008 में ANR राष्ट्रीय पुरस्कार और साल 2010 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था।

जानकारी

कैसे मिलता है पद्मश्री अवॉर्ड?

पद्मश्री के लिए प्रत्येक वर्ष आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिन्हें लगता है कि उन्होंने कला, खेल, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है, वो आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा गठित समिति प्राप्त आवेदनों में से कुछ नामों का चयन करती है और फिर उन्हें गृहमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के समक्ष अनुमोदन के लिए भेज देती है। अनुमोदन के बाद प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन सम्मानों की घोषणा होती है।

जानकारी

साउथ के तकरीबन 21 कलाकारों को मिल चुका है पद्मश्री सम्मान

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तकरीबन 71 अभिनेता और अभिनेत्रियों को पद्मश्री सम्मान मिल चुका है। इस सूची में शामिल करीब 21 कलाकार जैसे मोहनलाल, मामूट्टी, कमल हासन आदि का ताल्लुक साउथ फिल्म इंडस्ट्री से है।