रजनीकांत से प्रभास तक, फिल्मों की सफलताओं के बीच आसमान छूं रही साउथ अभिनेताओं की फीस
बॉलीवुड सितारों के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सितारों की प्रसिद्धी में भी इजाफा हुआ है। साउथ कलाकार देश-विदेशों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। जैसे-जैसे इन सितारों की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी हो रही है, वैसे-वैसे इनकी फीस भी आसमान छू रही है। फीस के मामले में भी साउथ सितारे बॉलीवुड कलाकारों को टक्कर दे रहे हैं। आज हम आपको मशहूर साउथ अभिनेताओं की फीस की जानकारी देने जा रहे हैं।
प्रभास और जूनियर एनटीआर
'बाहुबली' के नाम से मशहूर प्रभास का नाम साउथ के मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है। 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद भी 'कल्कि 2898 AD' के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है। इस फिल्म के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपये मेहनताना लिया है। 'देवारा' में जूनियर एनटीआर की फीस सैफ अली खान के 4 गुना ज्यादा है। उन्होंने 'वॉर 2' के लिए 30 करोड़ रुपये और 'देवारा' के लिए 60 करोड़ रुपये लिए हैं।
थलापति विजय और महेश बाबू
थलापति विजय की ज्यादातर फिल्मों का बजट सुपरस्टार को दी जाने वाली फीस के कारण बढ़ता है। अभिनेता की फीस फिल्म दर फिल्म बढ़ती जा रही है। विजय ने अपनी आने वाली फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के लिए 150 करोड़ रुपये लिए हैं। महेश बाबू ने 'गुंटूर कारम' के लिए 78 करोड़ रुपये लिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एसएस राजामौली के साथ आगामी फिल्म 'SSMB 29' के लाभ में महेश हिस्सा लेने वाले हैं।
राम चरण और अल्लू अर्जुन
राजामौली के साथ 'RRR' जैसी हिट फिल्म देने वाले राम चरण की फीस भी आसमान छू रही है। 'गेम चेंजर' के लिए राम को 150 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 'पुष्पा' की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की ख्याति में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। अभिनेता ने जहां इस फिल्म के लिए फीस ली थी, वहीं अब 'पुष्पा: द रूल' की कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा अभिनेता का होगा।
यश और रजनीकांत
KGF फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद यश ने अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी की है। खबरों के अनुसार वह अगली बार नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपये लिए हैं। 'जेलर' के हिट होने के बाद रजनीकांत लोकेश कनगराज की 'थलाइवर 171' के लिए 250 करोड़ रूपये लिए हैं। इतनी फीस लेने के बाद वह एशिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं।