
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में होगा क्रिकेटर सौरव गांगुली का कैमियो? निर्माताओं ने बताया सच
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के कैमियो को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। आखिरकार अब निर्माताओं ने इस सीरीज से गांगुली के कनेक्शन को साफ कर दिया है।
दरअसल, 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में सौरव का कैमियो नहीं होगा, बल्कि वह इस सीरीज का प्रचार-प्रसास करते नजर आएंगे।
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने वीडियो साझा कर खुद इसकी पुष्टि की है।
वीडियो
निर्माताओं ने साझा किया वीडियो
इस वीडियो में गांगुली को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत उनकी शानदार एंट्री से होती है। उन्हें बंगाल टाइगर के रूप में पेश किया जाता है।
वह स्क्रिप्ट के मुताबिक, एक्टिंग करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन अंत में निर्देशक उनसे पूछता है शो की मार्केटिंग करेंगे क्या? इस पर वह हामी भर देते हैं।
सामने आए वीडियो से साफ हो चुका है कि वह सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The Bengal Tiger meets the Bengal Chapter 👀🐯
— Netflix India (@NetflixIndia) March 17, 2025
Watch Khakee: The Bengal Chapter out 20 March, only on Netflix.#KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/wawwa5oq58
जानकारी
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज का प्रीमियर 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा। इसकी कहानी पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है।