रणबीर कपूर को नहीं ऑफर हुई सौरव गांगुली की बायोपिक, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
रणबीर कपूर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसमें रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं।
इसके अलावा खबर है कि रणबीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे।
हालांकि, अब अभिनेता ने खुद इन खबरों का खंडन किया है और ताजा रिपोर्ट्स को महज अफवाह बताया है।
रणबीर
रणबीर कपूर ने कही ये बात
दरअसल, हाल ही में अभिनेता 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने सौरव गांगुली की बायोपिक वाली खबरों पर प्रतिक्रिया दी।
रणबीर ने कहा, "मुझे लगता है कि दादा (गांगुली) पर बन रही यह बायोपिक बहुत खास होगी। हालांकि, दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के निर्माता अभी भी पटकथा लिख रहे हैं।"
इसके अलावा रणबीर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' का हिस्सा हैं।