Page Loader
सलमान खान की 'फर्रे' का प्रीमियर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा, भाईजान ने जताई खुशी 
'फर्रे' का प्रीमियर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की 'फर्रे' का प्रीमियर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा, भाईजान ने जताई खुशी 

Nov 10, 2023
12:54 pm

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं, जो 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के तले बन रही फिल्म 'फर्रे' को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। ताजा खबर यह है कि 'फर्रे' का प्रीमियर गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा।

फर्रे 

सलमान खान ने जताई खुशी 

54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस महीने की 20 तारीख से गोवा में आयोजित किया जाएगा, जो 28 नवंबर तक चलेगा। सलमान ने कहा, "IFFI एक बहुत ही प्रतिष्ठित कार्यक्रम है और मुझे खुशी है कि इसमें 'फर्रे' की स्क्रीनिंग की जा रही है। पिछले कुछ सालों में मेरे पास IFFI की आई सुखद यादें हैं। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।" 'फर्रे' 24 नवंबर को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट