'सूर्यवंशी' 2 अप्रैल को देशभर में सिंगल स्क्रीन सिनेमा में होगी रिलीज- रिपोर्ट
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' इसी साल 2 अप्रैल को देशभर में रिलीज हो सकती है। अब ताजा खबर यह है कि फिल्म को रिलीज करने की योजना में थोड़ा फेरबदल किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, 'सूर्यवंशी' के रिलीज पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। अब इसे देशभर में केवल सिंगल स्क्रीन में रिलीज किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसका मतलब है कि यह फिल्म देशभर में मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं की जाएगी।
PVR, कार्निवल, INOX जैसे नेशनल मल्टीप्लेक्स में नहीं रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्माता सिनेमाघर खुलने के अवसरों को भुनाना चाहते हैं। इसके बावजूद उन्होंने फैसला किया है कि फिल्म को देशभर में केवल सिंगल स्क्रीन में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसे गैर राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में ही रिलीज किए जाने का विचार किया जा रहा है। इसका मतलब है कि फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर PVR, कार्निवल, INOX जैसे अन्य नेशनल मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं किया जाएगा।
इस फैसले से प्रभावित होगा फिल्म का बिजनेस
फिल्म के निर्माताओं का फोकस फिल्म को बड़े स्तर पर दर्शकों के बीच प्रस्तुत करना है। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक, इस तरह का फैसला न केवल देश भर में बड़े नेशनल मल्टीप्लेक्स के बिजनेस को प्रभावित करेगा, बल्कि इससे फिल्म का बिजनेस भी प्रभावित होगा।
फिल्म में एक साथ दिखेंगे कई बड़े कलाकार
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय के अलावा अभिनेत्री कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते पर्दे पर दिखेंगे। फैंस को अभी से एक साथ बड़े सितारों को पर्दे पर दिखने की उत्सुकता है। इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया जा रहा है।
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'सूर्यवंशी' में रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की ज़िंदगी की नई कहानी के साथ आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म में अक्षय का रोल एक ATS ऑफिसर का होगा। इसमें 'सिंबा', 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' एक साथ किसी मिशन पर काम करते हुए दिखाई देंगे।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। इस समय वह एक साथ कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह 'बेल बॉटम' में दिखेंगे, जो सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा अक्षय 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे' और 'राम सेतु' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।