
सलमान खान तब मेरे मसीहा बने, जब मेरे पास कोई उम्मीद नहीं बची थी- सूरज पंचोली
क्या है खबर?
आदित्य पंचोली के बटे सूरज पंचोली इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी फिल्म 'केसरी वीर' रिलीज हो गई है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है, लेकिन सूरज का काम दर्शकों को पसंद आया है।
उन्होंने 4 साल बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की। आजकल वह अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
हाल ही में सूरज ने फिर सलमान का जिक्र किया।
दिल की बात
सलमान को बताया सूरज ने अपना मसीहा
इंडियन एक्सप्रेस से सूरज बोले, "जब मेरे पास कोई उम्मीद नहीं बची थी, तब सलमान एक मसीहा की तरह मेरी जिंदगी में आए। मैं ऐसी जगह पर था, जहां मुझे खुशी की कोई गुंजाइश नहीं थी। फिर भी वह मेरे साथ खड़े थे। 'एक था टाइगर' के सेट पर हमारा तालमेल अच्छा हुआ, जिससे मैं बतौर सहायक निर्देशक जुड़ा था। मैंने उनके साथ बहुत समय बिताया। मैं आज तक समझ नहीं पाया कि सलमान का मेरे प्रति झुकाव क्यों बढ़ा।"
श्रेय
"मैं जो भी हूं, सलमान की बदौलत हूं"
सूरज बोले, "शायद सलमान ने मुझमें कुछ देखा। उन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया। आज मैं जो कुछ भी हूं, वो उनकी वजह से हूं।"
सूरज ने बताया कि सलमान के साथ उनका यादगार लम्हा तुर्की का है।
उन्होंने बताया, "एक था टाइगर की शूटिंग के लिए मैं सलमान संग तुर्की में था। मैं सोने चला गया था और सुबह 4 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक हुई। मेरे रूममेट ने झांककर देखा कि बाहर सलमान खड़े हैं और फिर उसने मुझे जगाया।"
तोहफा
सलमान ने मुझे तोहफे में दे दी पूरी फिल्म
सूरज ने कहा, "इसके बाद हमने दरवाजा खोला और सलमान ने हमें अपने कमरे में आने के लिए कहा। हम वहां गए। उन्होंने मुझे बैठाया और अपनी मैनेजर रेशमा शेट्टी से मुझे मिलवाया। सलमान बोले कि अब से रेशमा मेरा काम संभालेंगी। फिर उन्होंने मुझे फिल्म 'हीरो' का कॉन्ट्रैक्ट दिया और मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुझे तोहफे में यह फिल्म दी।"
सूरज ने ये भी बताया कि सलमान उनके पिता आदित्य पंचोली के बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं।
ब्रेक
सलमान ने सूरज के साथ अथिया को भी किया था बॉलीवुड में लॉन्च
सूरज कहते हैं, "सलमान सर मेरे पिता के करीबी दोस्त नहीं हैं। वे इंडस्ट्री से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन वे बहुत करीबी नहीं हैं। फिर भी उन्होंने मेरी मदद जैसे की, उसे समझाना बहुत मुश्किल है। कभी-कभार मैं उनसे पूछता हूं, 'मेरे साथ ऐसा क्यों?' और वो बस मुस्कुरा देते हैं।"
बता दें कि सलमान ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से न सिर्फ सूरज, बल्कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
जानकारी
सूरज के इस मुश्किल वक्त में सहारा बने थे सलमान
जब सूरज ने बॉलीवुड में कदम रखा, तब वह अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों से जूझ रहे थे। ऐसे में सलमान उनका बड़ा सहारा बने थे। 'हीरो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सूरज, सलमान के गले लगकर रोने लगे थे।