सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के हीरो बने आयुष्मान खुराना, 2026 में होगी रिलीज
सूरज बड़जात्या भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक कई पारिवारिक फिल्मों का निर्देशन किया है। 'हम आपके हैं कौन!', 'हम साथ साथ हैं', 'एक विवाह... ऐसा भी', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के बाद प्रशंसक निर्देशक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा। खबर आ रही है सूरज ने अपनी अगली फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना से हाथ मिलाया है।
पहली बार साथ आए आयुष्मान और सूरज
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज की अगली फिल्म में आयुष्मान नजर आने वाले हैं। यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा। सूरज ने अपनी फिल्म के लिए आयुष्मान से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी है। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सूरज अपनी फिल्म में किसी ऐसे अभिनेता को कास्ट करना चाह रहे थे जिसकी पारिवारिक दर्शकों के बीच एक छवि हो और इसके लिए आयुष्मान खुराना से बेहतर कोई नहीं हो सकता।
'थामा' में भी नजर आएंगे आयुष्मान
काम के मोर्चे पर बात करें तो आयुष्मान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'थामा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। 'थामा' को दीवाली, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन के कमान 'मुंज्या' के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने संभाली है