'हम आपके हैं कौन' देख थिएटर छोड़ भागने लगे थे दर्शक, सूरज बड़जात्या ने बताया किस्सा
सूरज बड़जात्या की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में होती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फैमिली एंटरटेनर फिल्में बनाई हैं। फिल्म 'हम आपके हैं कौन' उन्हीं में शुमार है। यह आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दर्शक यह फिल्म देख थिएटर छोड़ भाग खड़े हुए थे? भले ही आपको इस बात पर यकीन ना हो, लेकिन खुद बड़जात्या ने ऐसा कहा है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
प्रीमियर के दौरान लगा बड़जात्या को झटका
इंडियन एक्सप्रेस को बड़जात्या ने बताया, "हम आपके हैं कौन से मैंने बहुत कुछ सीखा, क्योंकि मुझे लगा कि मैंने सबसे बड़ी और अच्छी फिल्म बनाई है, लेकिन जब प्रीमियर हुआ तो लोग इसे पसंद नहीं कर रहे थे। लोगों को थिएटर छोड़ता देख मैं सोचने लगा कि यह क्या हो गया।" उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि दर्शक हर गाने के साथ थिएटर छोड़कर बाहर जा रहे थे। उन्हें गानों के अलावा कुछ पसंद नहीं आ रहा था।"
पहले हफ्ते बस 29 लाख रुपये बटोर पाई फिल्म
बड़जात्या ने कहा, "फिल्म 6 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी। इसने पहले हफ्ते सिर्फ 29 लाख रुपये ही कमाए थे। कई फिल्म समीक्षकों का मानना था कि यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित होगी, लेकिन फिल्म की कमाई कुछ दिनों के बाद बढ़ गई।" उन्होंने कहा, "हमारी इस फिल्म ने देशभर में 100 करोड़ रुपये कमाए। इसने मुझे सिखाया कि मुझे बस फिल्में बनानी हैं। आप नहीं जानते कि अगले शुक्रवार को क्या होने वाला है।"
मेरी फिल्मों से परहेज करते हैं युवा- बड़जात्या
बड़जात्या कहते हैं, "मुझे याद है एक नौजवान मुझसे कह रहा था कि ऐसा सबके साथ होता है। राज कपूर जी के साथ भी हुआ था तो अब आप अपनी अगली फिल्म जल्दी बनाइए। चार-पांच दिनों के बाद ही परिवारों का आना शुरू हुआ।" उन्होंने कहा, "युवा अपने दादा-दादी को थिएटर ले जाने लगे। आज भी युवा मेरी फिल्में देखने नहीं आते। वे केवल इस इरादे से आते हैं कि वे मेरी फिल्म अपनी दादीजी, नानाजी को दिखाएंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सूरज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी। संस्कारी फिल्में भी करोड़ों कमा सकती हैं, वह इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'ऊंचाई' दर्शकों के बीच आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
'हम आपके हैं कौन' से जुड़ीं खास बातें
सलमान खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म 'हम आपके हैं कौन' 1994 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह लगातार 52 हफ्तों तक कई सिनेमाघरों में लगी रही थी। माधुरी को उस वक्त इस फिल्म के लिए सलमान से भी ज्यादा पैसे मिले थे। करण जौहर ने कहा था कि यह फिल्म देखने के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि भारतीय सिनेमा में संस्कार, संस्कृति और रोमांस है। इसके बाद ही उन्होंने फिल्ममेकर बनने का फैसला किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'साजन' में पहली बार सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनी थी। दोनों को आखिरी बार 2002 में फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' में साथ देखा गया था। हालांकि, इसमें सलमान ने माधुरी के भाई का किरदार निभाया था।