सोनू सूद के हाथ लगी नई फिल्म 'किसान', लीड रोल में आएंगे नजर
अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की मदद करके काफी सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके लिए खाने का इंतजाम करने की वजह से दुनियाभर में उनकी खूब सराहना हो रही है। ऐसे में वह लोगों के हीरो बन चुके हैं। इसी बीच सोनू को कई फिल्मों के ऑफर्स भी मिलने लगे हैं। अब अभिनेता अपनी अगली फिल्म 'किसान' को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
फिल्म का हुआ आधिकारिक ऐलान
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट भी किया है। ई निवास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनू को लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म को राज शांडिल्य प्रोड्यूस करने वाले हैं। जिन्होंने आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन किया था। फिलहाल 'किसान' की अन्य स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं
अब सोनू की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही हैं। वहीं, फैंस उन्हें इसके लिए खूब बधाईयां भी दे रहे हैं। इस फिल्म के लिए सोनू सूद को सबसे पहले इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'सोनू सूद के लीड रोल वाली ई निवास के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'किसान' के लिए शुभकामनाएं।' सोनू ने भी उनका रिप्लाई देते हुआ लिखा, 'बहुत शुक्रिया सर।'
देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट
विलेन का रोल नहीं करेंगे सोनू
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सोनू ने कहा था कि लॉकडाउन में उनके नेक कार्यों की वजह से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे हैं। वहीं, उन्होंने लोगों की भावनाओं को देखते हुए फैसला किया है कि अब वह किसी फिल्म में विलेन का किरदार नहीं निभाएंगे। इसके अलावा उन्होंने फैसला किया है कि अब उन्हें हर साल कम से कम दो फिल्में करने का वक्त निकालना है।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं सोनू
सोनू के करियर की बात करें तो जल्द ही वह आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें तमिल फिल्म 'Thamezharasan' में भी देखा जाएगा। वहीं, वह अपनी किताब 'I Am No Messiah (मैं मसीहा नहीं हूं)' को लेकर भी चर्चा में बने हैं। जिसमें उन्होंने अपना लॉकडाउन का पूरा सफर लिखा है। उनकी यह किताब हाल ही में लॉन्च हुई है।