दिसंबर में लॉन्च होगी सोनू सूद की किताब, भावनात्मक अनुभव शेयर करेंगे
कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए जो भी किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज भी वह लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उनके इसी नेक काम को देखते हुए लोगों ने उन्हें "मसीहा" का टैग दे दिया है। हालांकि, सोनू खुद को मसीहा नहीं मानते। हाल ही में उन्होंने एक किताब लिखी है, 'I Am No Messiah (मैं मसीहा नहीं हूं)'। जिसमें उन्होंने अपने इस पूरे सफर का जिक्र किया है।
लोगों ने मुझे प्यार से दिया ये नाम- सोनू
खुद को मसीहा कहलाए जाने को लेकर सोनू सूद ने ANI से कहा, "लोगों ने प्यार से मेरा नाम मसीहा रखा है। लेकिन मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि मैं कोई मसीहा नहीं हूं। मैंने सिर्फ वही किया जो मेरे दिल ने मुझसे करने के लिए कहा।" उन्होंने आगे बताया, "यह हमारी जिम्मेदारी है कि इंसानियत के तौर पर हम एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आएं।"
किताब में अपना भावनात्मक अनुभव शेयर करेंगे सोनू
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस किताब में लोगों की भावनात्मक और चुनौतिपूर्ण यात्रा को पेश किया जाएगा, जिन्हें इस महामारी के समय बचाकर उनके घर पहुंचाया गया है। सोनू इस किताब में उन सभी कहानियों का भी जिक्र करेंगे जो उन्होंने लोगों की मदद करने के दौरान सुनी थी। अभिनेता अपनी इस किताब में बताएंगे कैसे उनके इस अनुभव ने न सिर्फ उनका नजरिया बदला, बल्कि उनकी जिंदगी के उद्देश्य को भी बदलकर रख दिया है।
दिसंबर में लॉन्च होगी किताब
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने इस बात का ऐलान किया था कि 'दबंग' अभिनेता अपनी आत्मकथा लिखने जा रहे हैं, जिसमें वह महामारी के दौरान अपने अनुभवों का साझा करेंगे। बता दें कि इस किताब को लिखने में मीना अय्यर ने भी सह-लेखक के तौर पर सोनू की मदद की है। I Am No Messiah इसी साल दिसंबर में लॉन्च कर दी जाएगी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू
जरूरतमंद लोगों की मदद करने के अलावा सोनू सूद अपने फिल्मी करियर पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को भी अहम किरदारों में देखा जाने वाला है। इसके अलावा सोनू तमिल फिल्म Thamezharasan में भी नजर आने वाले हैं।