अभिनेता सोनू सूद को मिला UAE का गोल्डन वीजा
हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकारों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का गोल्डन वीजा मिला है। UAE का गोल्डन वीजा मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अब इस सूची में एक और महान अभिनेता का नाम जुड़ गया है। UAE की सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को गोल्डन वीजा प्रदान किया है। बता दें कि सोनू कोरोना महामारी के दौरान एक मसीहा के रूप में उभरे हैं और आज की पीढ़ी उन्हें असल जीवन का हीरो मानती है।
सोनू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी जानकारी
सोनू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए प्रशंसकों को गोल्डन वीजा मिलने की जानकारी दी है। इस तस्वीर में वह गोल्डन वीजा अपने हाथ में लेते हुए दिखे हैं। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'UAE की सरकार से प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्राप्त करना सम्मान की बात है। ऐसा करने के लिए मिस्टर रविंदर सोनी, मिस्टर सूरज जुमानी और मिस नाडा सुल्तान को बहुत-बहुत धन्यवाद।'
दुबई मेरे पसंदीदा जगहों में से एक रहा है- सोनू
गोल्डन वीजा प्राप्त होने पर सोनू काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, "मैं गोल्डन वीजा के लिए अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसके प्रति दुबई सरकार का आभारी हूं। दुबई मेरे पसंदीदा जगहों में से एक रहा है। यह फलने-फूलने के लिए एक गतिशील जगह है। मैं इस विशेषाधिकार के लिए अधिकारियों का आभारी हूं।" इस उपलब्धि के लिए सोनू को सोशल मीडिया पर भी ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।
हाल में संजय दत्त समेत इन कलाकारों को मिला गोल्डन वीजा
पिछले साल ही संजय दत्त को UAE का गोल्डन वीजा दिया गया था। संजय ने ट्विटर पर UAE सरकार को गोल्डन वीजा देने के लिए आभार व्यक्त किया था। उन्होंने एक फोटो शेयर किया था, जिसमे वह गोल्डन वीजा के साथ दिखे थे। पिछले साल सिंतबर में प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी बेटियां जाह्नवी कपूर व खुशी कपूर को भी UAE का गोल्डन वीजा मिला था। शाहरुख खान और सुनील शेट्टी के पास भी यह वीजा उपलब्ध है।
क्या है गोल्डन वीजा?
UAE की सरकार ने नवंबर, 2019 में लंबी अवधि के निवास के लिए एक नई वीजा प्रणाली लागू की थी। सरकार ने पेशेवर लोगों के लिए दस साल के गोल्डन वीजा को मंजूरी दी थी। इसका मकसद प्रतिभाशाली लोगों को खाड़ी के देशों से जोड़ना था। गोल्डन वीजा पांच या दस साल के लिए जारी किए जाते हैं। यह स्वचालित रूप से रिन्यू भी हो जाते हैं। इस वीजा के लिए विभिन्न क्षेत्र के पेशेवर लोग आवेदन कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल के अंत में सोनू ने अपनी फिल्म 'फतेह' का ऐलान किया था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में वह मुख्य भूमिका में होंगे। वह फिल्म 'पृथ्वीराज' और निर्देशक ई निवास की 'किसान' में भी नजर आएंगे।