सोनू सूद ने धोखाधड़ी के मामले में जारी किया बयान, लिखा- हम सख्त कार्रवाई करेंगे
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, धोखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना की ओर से दायर किया गया था। उनका आरोप था कि मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 10 लाख रुपये की ठगी की और इस मामले में सोनू को गवाही देनी थी।
अब सोनू ने धोखाधड़ी मामले में अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
सितारों को आसानी से लक्ष्य बनाया जाता है- सोनू
सोनू ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरें अत्यधिक सनसनीखेज हैं। हमें तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में अदालत ने गवाह के रूप में बुलाया गया था। हम 10 फरवरी को एक बयान देंगे, जिससे साफ होगा कि हमारा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। हम किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं। यह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए है। यह दुखद है कि सितारे आसान लक्ष्य बन जाते हैं। मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।'
मामला
क्या है पूरा मामला?
वकील राजेश खन्ना का आरोप था कि मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 10 लाख रुपये की ठगी की।
मोहित ने उन्हें झांसा देकर एक फर्जी 'रिजिका कॉइन' में निवेश करने के लिए बहलाया था और इस मामले में सोनू को गवाही देनी थी। हालांकि, कई बार समन भेजे जाने के बावजूद अभिनेता ने इसे नजरअंदाज किया, जिसके बाद कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।