Page Loader
फ्लाइट के अंदर यात्री ने पायलट को मारा मुक्का, वीडियो देख भड़क गए सोनू सूद
कप्तान संग हाथापाई का वीडियो देख भकड़े सोनू सूद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonu_sood)

फ्लाइट के अंदर यात्री ने पायलट को मारा मुक्का, वीडियो देख भड़क गए सोनू सूद

Jan 15, 2024
01:27 pm

क्या है खबर?

इंडिगो विमान में पायलट के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। उड़ान में देरी से नाराज होकर एक यात्री ने पायलट को मुक्का जड़ दिया। यह घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) की है, जो कोहरे के कारण कई घंटों की देरी से आई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने अपनी नराजगी जाहिर की है।

बयान 

सोनू ने कही ये बात 

सोनू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो का एक स्क्रीन शॉर्ट साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'अगर लोग ऐसे ही अनियंत्रित व्यवहार करते रहे तो जल्द ही एयरलाइन कर्मचारियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम अनिवार्य हो जाएंगे।' सोनू की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार बॉलवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट