पंजाब के 'स्टेट आइकन' नहीं रहे सोनू सूद, चुनाव आयोग ने वापस लिया नाम

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की मदद करने की कोशिश की है। पिछले कुछ समय से उन्होंने एक समाजसेवी के रूप में अपनी छवि बनाई है। शानदार काम को देखते हुए 2020 में चुनाव आयोग ने सोनू को पंजाब का 'स्टेट आइकन' घोषित किया था। अब सोनू पंजाब के 'स्टेट आइकन' नहीं रहे और चुनाव आयोग ने उनका नाम वापस ले लिया है।
भारतीय चुनाव आयोग ने अभिनेता सोनू की पंजाब के 'स्टेट आइकन' के रूप में नियुक्ति को रद्द कर दिया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने शुक्रवार को इस संबंध में पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोनू ने स्वेच्छा से यह पद छोड़ दिया क्योंकि परिवार का एक सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाला है। इस साल बीते चार जनवरी को अभिनेता सोनू को इस उपाधि से हटा दिया गया है।
सोनू ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'सभी अच्छी चीजों की तरह यह यात्रा भी समाप्त हो गई है। मैंने स्वेच्छा से पंजाब के 'स्टेट आइकॉन' के पद को छोड़ दिया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में मेरे परिवार के सदस्य के चुनाव लड़ने के आलोक में यह निर्णय मैंने और चुनाव आयोग ने पारस्परिक रूप से लिया था। मैं उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
Like all good things, this journey has come to an end too.I've voluntarily stepped down as the State Icon of Punjab.This decision was mutually taken by me and EC in light of my family member contesting in Punjab Assembly Elections.
— sonu sood (@SonuSood) January 7, 2022
I wish them luck for future endeavours.🇮🇳
सोनू ने पिछले साल नवंबर में ऐलान किया था कि उनकी बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। सोनू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया था कि पंजाब बिधानसभा चुनाव से पहले वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, मालविका किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया था। इस पर अभी संशय बरकरार है। पार्टी को लेकर अभी किसी प्रकार का अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
सोनू ने लोगों से बहन मालविका का समर्थन करने की अपील की थी। मालविका पंजाब के मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। कुछ समय पहले सोनू ने राजनीति में आने की खबरों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था, "मुझे राजनीति में आने के लिए कहा जाता है, लेकिन यह किसी अच्छे काम के लिए जरूरी नहीं है।" ऐसी भी चर्चा चली थी कि कांग्रेस सोनू को मुंबई का मेयर पद के लिए चुनाव में उतारने वाली थी।
सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म में सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा। वह मार्च में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'मुंबई सागा' में भी नजर आए हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।