बॉक्स ऑफिस: सोनू सूद की 'फतेह' का हाल-बेहाल, 6 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
सोनू सूद आजकल फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है, वहीं इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भी ठीक-ठाक किया है। हालांकि, इसके बाद से ही फिल्म के कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।
अब 'फतेह' की कमाई के छठे दिन के भी आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कारोबार
'फतेह' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
सैकनिल्क के मुताबिक, 'फतेह' ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.20 करोड़ रुपये हो गया है।
'फतेह' ने 2.4 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन यह फिल्म 95 लाख रुपये और पांचवें दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
फतेह
क्यों खास है फिल्म 'फतेह'?
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है। आजकल वह फिल्म के प्रचार में जुटे हैं।
'फतेह' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है।
'फतेह' ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा के विषयों पर आधारित है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है।