
सोनू सूद ने IAS परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का किया ऐलान
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी।
शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है।
अब सोनू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का ऐलान किया है। 2022-23 के लिए IAS परीक्षा के उम्मीदवारों को यह सुविधा मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
सोनू ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं। 'संभवम 2022-23' का शुभारंभ। IAS परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग।'
सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के अंतगर्त इस मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके जरिए गरीब और असहाय विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सोनू सूद का पोस्ट
चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं l
— sonu sood (@SonuSood) September 11, 2022
Launching 'Sambhavam 2022-23'. FREE online coaching for IAS exams.
Details on https://t.co/juJL7Wk4oo@diyanewdelhi@soodfoundation🇮🇳 pic.twitter.com/3srQPiYB7i
जानकारी
मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम को लेकर क्या बोले सोनू?
सोनू ने इस कार्यक्रम को लेकर अपना बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य विभिन्न स्तर के आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले IAS उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है। ज्ञान ही शक्ति है।"
आवेदन
मुफ्त कोचिंग का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर छात्र सोनू के मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
संभवम के तहत चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में IAS के लिए मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोजगार और चिकित्सा के क्षेत्र में भी सोनू ने किया काम
इससे पहले सोनू ने लोगों को रोजगार में मदद करने के लिए भी 'प्रवासी रोजगार' नाम से मुहिम शुरू की थी।
इस मुहिम से जुड़ने या मदद लेने के लिए सोनू ने हेल्पलाइन नंबर 1800121664422 भी जारी किया था।
'इलाज इंडिया' मुहिम के जरिए सोनू देशभर के लोगों के इलाज में सहायता करते हैं। इलाज इंडिया की हेल्पलाइन नंबर 02067083686 है।
इसके अंतर्गत सोनू वरिष्ठ नागरिकों की भी मदद करते हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सोनू
सोनू सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में छेदी सिंह की भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं। बीते दिनों वह अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे।
पिछले साल सोनू ने अपनी फिल्म 'फतेह' का ऐलान किया था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सोनू मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है। इसका निर्देशन अभिनंदन गुप्ता करेंगे।
उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में भी अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।